मुंगेली

अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन

अग्नीपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन
सरकार बिना किसी व्यापक परामर्श के इस नीति को किस तरह थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में युवा नाराज है – संजय यादव

मुंगेली/लोरमी – जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली महामंत्री संजय यादव ने बताया कि हाल ही में घोषित अग्नीपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओ एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। केंद्र सरकार बिना किसी व्यापक परामर्श के इस नीति को किस तरह थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में युवा नाराज है, जो सशस्त्र बल में शामिल होने का सपना देख रहे थे।

जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया है। पार्टी ने इसके विरोध में 20 जून को दिल्ली के जंतर मंतर और विभिन्न राज्यों में भी शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया है। अग्नीपथ योजना के खिलाफ हमारी लड़ाई को जारी रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दूसरे चरण में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27 जून को विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया जाना है। जिला महामंत्री संजय यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button