Accident
अज्ञात वाहन की ठोकर से रतनपुर निवासी तोषण शुक्ला की मौत….

रतनपुर से लोरमी जाते वक्त कोटा रोड में ग्राम मेंड्रा पारा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा दो पहिया वाहन क्रमांक cg 10p 1766 चालक सवार युवक को ठोकर लगने से दुर्घटना होकर मृत्यु हो गई
मृतक तोषण शुक्ला पिता देवीशंकर शुक्ला उम्र 21 वर्ष सा रेस्ट हाऊस रोड रतनपुर में किराना दुकान चलाता था