Uncategorized

*शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी में प्रवेश उत्सव में बच्चों को ड्रेस व किताबों का वितरण*

*(प्राथमिक शाला से 5 लोगो का टीम बना कर घर घर जाकर पढ़ने वाले बच्चों का सर्वे किया गया)*

 

बेमेतरा:- बेरला विकासखण्ड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला मनियारी में विषय पर्यावरण पाठ एक में चलो सर्वे करें पढ़ाया गया। बच्चों को सर्वे कैसे किया जाता है उसके बारे में बच्चों को पांच घर जा कर सर्वे करने के लिए कार्य दिया गया। पढ़ने वाले बच्चों की जानकारी लिया गया। सर्वे के दौरान घर घर जा कर मुखिया का नाम, कुल बच्चों की संख्या, पढ़ने वाले बच्चों की संख्या (बालक / बालिका) खण्ड में क्रमानुसार दर्शाया गया। जिसमे मुख्या का नाम मोतीलाल साहू, बच्चों की संख्या-2, पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बालक 1/ बालिका 1, मुखिया रामबचन साहू, बच्चे-3, बालक 1, मुखिया ब्यास साहू, बच्चे – 2, बालक-1, बालिका-1 आदि ऐसे करके कुल पांच घर जा कर बच्चों ने सर्वे किया। सर्वे करने वाले दल का नाम नम्रता साहू, सिद्धि साहू, योगेश्वरी सेन, दामिनी निषाद, अन्नपूर्णा साहू, नीलम साहू, लावण्या यादव टीम रहे।

*बच्चों को ड्रेस व किताबें वितरण*

गौरतलब है कि ग्राम मनियारी के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव मनाने के साथ-साथ बच्चों के पांच टीम बना कर पढ़ने वाले बच्चे व शिक्षा से दूर बच्चों का सर्वे किया गया। वही नया बच्चों की प्रवेश लेने पर किताब व ड्रेस वितरण किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मनियारी सरपंच श्यामू साहू द्वारा बच्चों को किताब व ड्रेस वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी के प्रधान पाठक केशवराम देशलहरे, शिक्षक गण देवेंद्र सिंह राजपूत, जीवन लाल डेहरे, भारतराम साहू, राकेश गुप्ता व पूर्व माध्यमिक शाला मनियारी के प्रधान पाठक प्रशन कुमार राजपूत आदि शिक्षक गण उपस्थिति रहे।

*पिछले दो वर्ष में कोरोना महामारी के कारण से पढ़ाई में पृथक रहे बच्चे, ऑनलाइन पढ़ाई करना मजबूरी*

ग्राम पंचायत मनियारी सरपंच श्यामू साहू ने बताया कि पिछले दो वर्ष में कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के कारण से सभी बच्चे स्कूल की पढ़ाई के लिए तरस गए थे, कोरोना महामारी के चलते सबको ऑनलाइन पढ़ाई करना पड़ता था। जो कि कोरोना के वायरस के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया था जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल जाना बंद हो गया था। वही शासन की दिशा निर्देश के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई करना पढ़ता था। वही अब विद्यालय इस साल 2022 में नया सत्र जारी में स्कूल सभी जगह खुल गया है। अब बच्चों के चेहरे में खुशी की लहर दिखाई दे रहे है। सभी बच्चे पढ़ाई से अब वंचित नही रहेंगे।

Related Articles

Back to top button