*डीईओ ने किया स्कूल व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र में 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले*
*बेमेतरा-:* जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा आज शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला भोइनाभाठा, बावामोहतरा, नवागांव, पेंड्री, खुडमुडी, मोहभट्ठा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनेक शालाओं में कतिपय अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में जोन स्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। प्रशिक्षण केंद्र बावामोहतरा में कुल 26 शिक्षकों का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण केंद्र में निर्धारित समय में केवल 05 शिक्षक उपस्थित तथा 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले। शास प्राथमिक शाला मोहभट्ठा में बच्चे सड़क और परिसर में खेलते और झगड़ते पाए गए जबकि प्रधान पाठक एवं अन्य 4 शिक्षक स्टाफ रूम में गपशप मारते मिले।
आज निरीक्षण किए गए सभी शालाओं में बच्चांे का स्तर कमजोर पाया गया जबकि मध्यान्ह भोजन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। बार बार निर्देश के बावजूद बच्चों के स्तर व एमडीएम में सुधार नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा संबंधित संस्था प्रमुखों को चेतावनी पत्र जारी करने तथा प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु डी.ई.ओ. श्री मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।