Uncategorized

*चोरी की बाईक से घुम-घुम कर 15 नग मोबाईल कीमती करीबन 2 लाख 60 हजार रूपये चोरी करने वाले बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त मे…*

*बेमेतरा -:* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। जिसके तहत दिनांक 23.06.2022 को बेमेतरा पुलिस स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बेमेतरा बस स्टैण्ड में बाईक एवं मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुचकर दोनो युवक से नाम पुछने पर ओंकार साहू निवासी करचुवा एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक होना बताया। उक्त दोनो से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो ने करीबन 2 माह पूर्व रायपुर घुमने गये थे जहां से दोनो ने रायपुर नया बस स्टैण्ड के पास से एक मोटर सायकल फैजर को चोरी करना, फिर उसी मोटर सायकल से आस-पास के क्षेत्रो से विभिन्न कंपनियो का मोबाईल जिसमें ओप्पो कंपनी का ए53, रियल मी सी 12, वीवो वाई 11, रियल मी7, वीवो मोबाईल नीला कलर, वीवो वाई 21 सिल्वर कलर, सैमसम कंपनी का सिल्वर कलर, वीवो वाई 15 ब्लू कलर, रेडमी 09 प्राईम ब्लू बैगनी कलर, रेडमी 9 आरेंज कलर, रेडमी 9 प्रो मैक्स, ब्लु कलर करीबन 15 नग विभिन्न कंपनियो का मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के पेश करने पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379, 34 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। एक मोटर सायकल फैजर कीमती लगभग 1,30,000/- रूपये एवं 15 नग विभिन्न कंपनियो का मोबाईल कीमती लगभग 1,30,000/- रूपये, कुल जुमला 2,60,000/-रूपये आंकी गई है।

 

आरोपी ओंकार साहू पिता हीरा सिंह साहू उम्र 20 साल साकिन करचुवा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा को दिनांक 23.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, रामेश्वर मांडले, नोहर यादव, अवधेश ठाकुर, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, शिव कुमार सेन, राहूल यादव, संदीप साहू, गोपाल निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button