मुंगेली थाना जरहागांव द्वारा गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मुंगेली थाना जरहागांव द्वारा गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चंन्द्रमोहन सिंह के द्वारा अवैध गांजा एवं गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है
मुंगेली -जरहागाव थाना प्रभारी भुपेंन्द्र चंन्द्रा को मुखबीर से सूचना मिली की एक महिला एक्टिवा गाड़ी में बरेला से सेमरचुआ कि ओर अवैध गांजा तस्करी करने वाली है। सूचना मिलते ही ग्राम बरेला से सेमरचुआ जाने वाले रोड़ में बरेला तालाब के पास घेराबंदी किया गया जहां बरेला कि ओर से आ रही कत्थे कलर के एक्टिवा क्रमांक CG11AR 8637 में एक महिला आते हुई दिखी जिसे रोककर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम नीशु लक्ष्मी पटेल पति धरमबीर पटेल सेमरचुआ थाना जरहागांव तथा वर्तमान में यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर में रहना बताई।
जिसके बाद विधिवत रूप से उसकी गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी के सामने रखा हुआ एक कत्थे रंग के बैग में लगभग 07 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा रखा हुआ मिला
जिसमे धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर महिला नीशु लक्ष्मी पटेल को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया नीशु लक्ष्मी पटेल आदतन गांजा तस्कर है, जो इससे पूर्व भी दिनांक 08.02.2022 को थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर में भी गांजा तस्करी करते पकड़ाने पर जेल जा चूकी है तथा जमानतपर बाहर आकर पुनः गांजा तस्करी प्रारंभ की थी जिसे जरहागांव पुलिस द्वारा रंगे
हाथों पकड़कर जेल भेज दिया गया