Uncategorized

*ग्राम अर्जुनी में हुआ राजस्व शिविर का आयोजन*

*बेमेतरा -:* जिले के बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत ग्राम अर्जुनी में आज गुरुवार को ग्रामीणों की समस्याओं तथा उनके द्वारा दिए गये आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीण स्तर पर निराकरण करने राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार रोशन साहू, राजस्व निरीक्षक शिवनाथ साहू हल्का पटवारी बोधि राम निषाद पटवारी कल्याणी ठाकुर एवं पटवारी गुलशन ठाकुर ग्राम अर्जुनी उपस्थित थे।

शिविर में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त 11 आवेदन स्वीकार किए गए जिसमें बच्चों के आय जाति प्रमाण पत्र से संबंधित 67 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। अविवादित नामांतरण के 21 प्रकरणों पर तहसीलदार के द्वारा मौके पर ही आदेश पारित किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किसानों को किसान किताब का वितरण किया गया तथा ग्रामीण स्तर की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों एवं कर्मचारियों को निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। शिविर के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button