Uncategorized

*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्थान बेमेतरा बालवाडी प्रशिक्षण आयोजित*

*बेमेतरा -:* जिला शिक्षा एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत बालवाडी संचालन हेतु बी.आर.जी.प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बेमेतरा जिला के चारों विकासखंड के चयनित प्राथमिक शाला शिक्षक, सी.ए.सी. और महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवायजर भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित बी.आर.जी. विकासखंड में जाकर चयनित बालवाडी शाला के शिक्षक और सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण देंगे। इनमें प्राथमिक शाला शिक्षक प्रत्येक विकासखण्ड से एक, प्रयेक विकासखंड से एक की.ए.सी., प्रत्येक विकासखंड से दो सुपरवायजर, सभी विकासखंड के 4 बी.आर.पी., सभी विकासखंड के 04 परियोजना अधिकारी शामिल हैं।

प्रशिक्षण के उदघाटन में संस्थान के प्राचार्य हेमंत कुमार भुवाल एवं प्रकोष्ठ प्रभारी उषा किरण पाण्डेय व्याख्याता डाईट बेमेतरा, बिकेश यादव व्याख्याता बेरला द्वारा बी.आर.जी. प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं उपादेयता पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्रोत समूह द्वारा बालवाड़ी की अवधारणा, बालवाडी के उद्देश्य, ईसीसीई की भूमिका, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, बोली-भाषा का विकास, बच्चों में अधिगम आदि विषयों पर गतिविधि करा कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सत्रवार खेल, गीत, कहानी, नृत्य, योगासन, प्रेरणागीत के माध्यम से सीखने-सिखाने के गुर बताये जा रहे हैं।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली बनाये रखना, बच्चो को प्रभावशाली संप्रेषक बनाना और बच्चों को सीखने के प्रति उत्साह प्रदर्शित करना और अपने आसपास के परिवेश से जोड़ना इन बातों को बालवाडी का मुख्य उद्देश्य बताया गया। बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु तार्किक सोच, रचनात्मकता, आपसी सहयोग, परस्पर विचार, संवेदनशीलता और आत्मनिर्भरता को उदाहरण के माध्यम से समझाया गया।

छोटे बच्चों के लिए रोचक गतिविधि आधारित अधिगम के लिए वेलनेस और हैप्पीनेस, प्रभावपूर्ण संवाद और बच्चों क अनुभव को प्रमुखता देने हेतु बी.आर.जी. के समझ विकास हेतु क्रियाकलाप कराये जा रहे हैं। प्रशिक्षण क दौरान बी.आर.जी. की शंका समाधान करने और उनके विचारों को आमंत्रित किया जा रहा है। शिक्षण कार्यक्रम में टोपेश्वर साहू समग्र शिक्षा), रानू मिश्रा एस.आर.जी., रश्मि वर्मा एस.आर.जी. , विकेश कुमार यादव, ज्योति बनाफर, चेतना गुप्ता, श्रेष्ठ मिश्रा अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन द्वारा मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button