मुंगेली

शहर के जर्जर मकान व दीवाल से जान माल का खतरा कलेक्टर व नगर पालिका में आवेदन के बाद भी नहीं कोई कार्यवाही।

शहर के जर्जर मकान व दीवाल से जान माल का खतरा कलेक्टर व नगर पालिका में आवेदन के बाद भी नहीं कोई कार्यवाही।

मुंगेली:– आपको बता दें शहर में कई मकान इतना ज्यादा जर्जर हालत में है कि कभी भी किसी बड़े दुर्घटना को अंजाम दे सकता है उन मकानों में रहना तो दूर आस पास भी टहलना अपने जीवन को दांव पर लगाने जैसा होगा। सभी को ज्ञात है कुछ दिन पूर्व खर्रीपारा गौरा गौरी चौक में सुख चुके पेड़ गिरने के कगार पर है इसके लिए मोहल्लेवासी नगर पालिका प्रशासन को आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उस ओर ध्यान नहीं दिया गया । बरसात की पहली बारिश,आंधी तूफान में वह पेड़ झोपडी में गिर गया वहाँ पर रह रहे लोग बाल बाल बचे बड़ा हादसा होने से टल गया । अभी बरसात में लोगों ने पुराने जर्जर मकान व दीवाल जो गिरने के कगार पर है उसके लिए नगर पालिका व कलेक्टर महोदय को भी आवेदन दिया गया है इसके बाद भी प्रशासन सोई हुई है क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। इस ओर अगर ध्यान नहीं दिया गया और कोई बड़ा दुर्घटना घटित हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।मोहल्ले में रहने वालो लोगों का कहना है आसपास में बच्चे खेलते रहते हैं लोगों की आवाजाही दिन भर लगा रहता है। दीवाल इतनी जर्जर है कि कभी भी गिर सकता है जिसमें रहवासियों को जनधन हानि होने का खतरा बना हुआ है। इस ओर विशेष ध्यान देकर प्रशासन को उचित कार्यवाही करने की जरूरत है अन्यथा किसी बड़े दुर्घटना के कारण के लिए तैयार रहे।

Related Articles

Back to top button