सांसद सरोज के जन्मदिन पर आशीर्वाद ब्लड बैंक में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
भिलाई। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर भिलाई में आयोजित किया गया जिसमें संदीप साहू जिला उपाध्यक्ष भाजयूमो बालोद ने अपने युवा साथियों के साथ तथा अन्य लोगों ने रक्तदान किए एवम् बधाई देते हुए सुश्री सरोज पांडेय जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु की प्रार्थना की। उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो भिलाई के जिला मंत्री सूरज साहू ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राकेश पांडेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
रक्तदान कार्यक्रम के दौरान खिलावन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ एवम् प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़, बिजेंद्र सिंह एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक, विकास जयसवाल डायरेक्टर आशीर्वाद ब्लड बैंक, उपस्थित थे। इस अवसर पर राकेश पाण्डेय और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी रक्त मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किए। संदीप साहू जिला उपाध्यक्ष भाजयूमो बालोद, ने अपने युवा साथियों के साथ रक्तदान शिविर में रक्तदान किए एवम् बधाई देते हुए सुश्री सरोज पांडेय जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु की प्रार्थना की