छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गालिब मेमोरियल स्कूल एवं सीजीव्हीव्हीएम महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस छात्रों और अतिथियों एवं शिक्षकों ने किया अलग अलग योगा

भिलाई। ग़ालिब मेमोरियल एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर खान एवं संचालक मंडल के सदस्य आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल और मनीष जैन के विशिष्ट आतिथ्य में गालिब मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल एवं छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

इस दौरान जहां छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय  की संचालक मंडल की सदस्य  पूनम पटेल के मार्गदर्शन एवं प्राचार्या  जसबीर कौर के निर्देशानुसार गालिब मेमोरियाल हा.से.स्कूल की प्राचार्य गुणालक्ष्मी और महाविद्यालय की प्राध्यापक सुश्री आशा रानी के नेतृत्व में गालिब मेमोरियल स्कूल और महाविद्यालय के छात्रों ने सामूहिक रूप से योग किया। इस दौरान योग हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है विषय पर स्कूल स्तर एवं महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने बढ चढ कर हिस्या लिया और योग के महत्व को प्रतिपादित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीजीवीवीएम के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर खान, संचालक मंडल के सदस्य आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल मनीष जैन,  पूनम पटेल, महाविद्यालय की प्राचार्य  जसबीर कौर, स्कूल की प्राचार्या गुणा लक्ष्मी, महाविद्यालय की प्राध्यापक एवं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं  विद्या चोपड़े,  नसीम बानो, भूभारती साहू,  रेणू सिंह,  सौबी नाज, पूनम  सिंह, शुभ्रा साव, संगीता खोब्रागडे, रंजना दिवाकर, दीपा दुबे, सविता, लता बिसेन,

द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस, शमशीर सिवानी, संजय सिंह, ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा एवं स्कूल की शिक्षिका सहित समस्त स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ उपस्थित थे। एक ओर जहां छात्रों ने योगा किया वहीं इस कार्यक्रम के अतिथियों सहित स्कूल और कॉलेज के समस्त प्राध्यापक, शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों ने अलग से योग किया।

Related Articles

Back to top button