Accidentकवर्धाछत्तीसगढ़

बोड़ला। बस और स्कूटी में हुई जबरदस्त टक्कर एक कि मौक़े पर ही मौत बोड़ला बांधाटोला की घटना

कवर्धा। बोड़ला, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बांधा टोला सिंचाई कॉलोनी में भोरमदेव बस में स्कूटी सवार युवक ने जा घुसा जिससे बस में टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार युवक ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना कि जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार भगत मेरावी पिता रामसिंह मेरावी उम्र 50 वर्ष जो कि अम्लीडीह ढाबा में काम करता था काम करके वापस आ रहा था उसी दौरान बांधाटोला के पास तिवारी होटल के पास मोड़ में भोरमदेव बस में जा घुसा जिससे घटनास्थल पर ही भगत की मौत हो गई तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा शव का पंचनामा के लिए मरचुरी में शिफ्ट कर दिया गया है।

कल ही खरीदी थी नई स्कूटी

भगतराम मेरावी वर्तमान साकिन नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में राजमहल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ में गुजर बसर कर रहा था उनकी पत्नी और बच्चे राजमहल में काम करते थे और वह ढाबा में मिस्त्री का काम करते हैं कल ही उसने नई स्कूटी गाड़ी खरीदी थी और उसने आज उसी स्कूटी में अपनी जान गवा बैठे।

बस ड्राइवर का कहना है कि स्कूटी सवार व्यवस्था अपने साइड छोड़ रांग साइड में आने लगे फिर भी उसे बचाने की बहुत कोशिश किया गया अंत मे कंडक्टर साइड में लाके टक्कर मार दिया। बता दे कि मृतक भगत मेरावी अम्लीडीह से ड्यूटी करके वापस आ रहा था बांधा टोला के पास सामने से जा रहे ट्रक के पीछे वह अपने घर की ओर आ रहा था उसी दौरान मोड़ पर साइड लेने के दौरान व रेंगाखार की ओर जा रही भोरमदेव बस से उसकी टक्कर हो गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button