छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी ( सोन ) में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी ( सोन ) में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस ************************** शा. उ.मा.वि.लोहर्सी (सोन) , मस्तूरी, बिलासपुर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें व्यायाम शिक्षक *विजय रत्नाकर* व सुश्री *विभा श्रीवास* द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं को विस्तार से समझाया गया तथा सभी योग क्रियाओं को एक के बाद एक विस्तार से जिसमें से मुख्य रूप से भद्रासन, भुजंगासन,चक्रासन, धनुरासन,गोमुखासन, हलासन, सूर्यनमस्कार , नाडी शोधन प्राणायाम, कपाल भाती प्राणायाम व विविध एक्सरसाइज आदि आसन शामिल थे।

योग का पर्याय ही शांति है,,
योग का सरल अर्थ शरीर और व्यक्ति को अनुशासित करना उसे एक उद्देश्य के लिए तैयार करना, योग व्यक्ति को नैतिक शारीरिक और मानसिक रूप से अनुशासन में लाने का सबसे अच्छा तरीका है।मन बुद्धि कर्म को जगाने का मजबूत करने का माध्यम है अष्टांग योग व्यवहार को अनुशासित करता हैं
वहीं कोविड- 19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए लोहर्सी स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया किया । इस अवसर पर प्राचार्य आर.के. डहरिया , व्याख्याता एन. पी. पटेल , आर.के. यादव , के.के.पटेल , एस. एन. साहू , डी. के. गौतम , श्रीमती अरुणा भैया , ओम कुमार दुबे, पाल सिंह कंवर , राम चरण ध्रुव , ओम प्रकाश बघेल , मणिशंकर श्रीवास , पंकज कोशले, खिलावन निषाद इत्यादि गडमान्य नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button