छत्तीसगढ़

पंजीयन कार्यालय में किसानों से लूट

पंजीयन कार्यालय में किसानों से लूट
कवर्धा,दिनांक 21/6/2022
लूट का गोरखधंधा रजिस्ट्री आफिस में धड़ल्ले से चल रहा है।जैसे ही जमीन खरीदी बिक्री का बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय में जमाहोता है,अधिकारी जांच कर तरह तरह से गलती निकाल कर रकम का मांग किया जाता है।बदनाम रहते दस्तावेज लेखक,स्टांप वेंडर।अगर दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर अपना पक्ष रखते हैं तो उच्चाधिकारी लाइसेंस रद्द कर,निलंबित कर देने की धमकी देते है।मोटा रकम मिलने के बाद काम हो जाता है।शासन को चुनाभी लगाने से ये अधिकारी कर्मचारी नही छोड़ते उदाहरण के तौर पर दिनांक 21/6/2022को कृष्णा विक्रेता ,क्रेता कांशीराम,हीरामणि का रजिस्ट्री हुवा है उसमे राजिस्तार को बताया गया उक्त जमीन 16 लाख का सौदा है। लेकिन उस को रकम लेकर बैनामा 446000/,223000/के हिसाब से दस्तावेज लेखक पर दबाव बना कर रजिस्ट्री कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button