छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत विद्यालय में योग दिवस मनाया गया।

द्रोणाचार्य संस्कृत विद्यालय में योग दिवस मनाया गया।

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यायल सोनसरी संकुलकेन्द्र – बोहारडीह विकासखण्ड-मस्तूरी जिला बिलासपुर में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों को योगा कराया गया।क्रीड़ा प्रभारी सुश्री दुर्गा पटेल ने बच्चों को योगा कराते हुए ,इससे होने वाले लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दी।प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने बच्चो को इस शुभावसर पर योगा के विभिन्न योगासनों के बारे में जानकारी प्रदान की।विद्यालय परिवार से श्री फिरतु राम,श्रीमती किरण पटेल,श्रीमती भुनेश्वरी पटेल,श्रीमती रीता श्रीवास,श्रीमती सत्यवती पैकरा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button