Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना रतनपुर परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक धरोहर “गज किला “रतनपुर में “विश्व योग दिवस कार्यक्रम “सफलतापूर्वक संपन्न

रतनपुर – आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रतनपुर परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक धरोहर “गज किला “रतनपुर में “विश्व योग दिवस कार्यक्रम “सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण से किया गया, तत्पश्चात शरीर संचालन, सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम कपालभाती, भ्रसिका, अनुलोम विलोम, लाफ्टर , भ्रामरी ,सर्वासन, हलासन, एवं शवासन का अभ्यास कराया गया।योगार्थियो को पुरातत्व विभाग द्वारा मेट और टी-शर्ट प्रदान किया गया ,तत्पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस कार्यक्रम में डॉ.हैग्रीव परिहार जी सहायक पुरातत्वविद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण- रायपुर मंडल ,योग प्रशिक्षक- श्री संजीव यादव जी ,शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के कार्यक्रम अधिकारी देवलाल उइके, नेताजी सुभाष चंद्र बोस हायर सेकेंडरी स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी पवन विश्वकर्मा, श्रुति ठाकुर, शास. कन्या उ.मा.विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अनिता पटेल ,महामाया टेक्निकल एवं प्रोफेशनल महाविद्यालय रतनपुर के कार्यक्रम अधिकारी भोलाराव मराठा एवं बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
योग कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा ने सभी योगार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button