पटेल मरार समाज के महासंघ मे चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपस्थित
जांजगीर चांपा- पटेल मरार समाज महासंघ के चुनाव 2021 के पश्चात अहम बैठक रायपुर के कैलाशपुरी पटेल छात्रावास में गतदिवस सामाजिक राजनीतिक आर्थिक विभिन्न 10 एजेंटों को लेकर महासंघ के अध्यक्ष देवचरण पटेल जी के नेतृत्व में पूरे दिन भर विचार-विमर्श दूरदराज से आए हुए अपने अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते समाज के पदाधिकारीगण बैठक में अहम भूमिका निभाये।*
*मुख्य रूप से शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा प्राप्त आदरणीय राम कुमार पटेल एवं समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कृषि कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं समाज के कोषाध्यक्ष नंदकुमार पटेल , शाकंभरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम पटेल राजेंद्र नायक महासचिव विजय पाटिल जी, संरक्षक विषेशर पटेल ब्रह्मदेव पटेल जी, प्रमुख सलाहकार राजेंद्र पटेल , महासंघ के सभी पदाधिकारीगण समूचा की गरिमामय उपस्थिति रहें हैं।*
*पूरे छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज की जनसंख्या 32 लाख गणना के आधार पर लिखित संधारित है, इसी के आधार पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दृष्टि से भी आगामी विधानसभा में समाज के दृष्टि से विधानसभा दावेदारी पेश करने की रणनीति भी तैयार किए जा रहे हैं।*सम्मानीय अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड द्वारा समाज हित के लिए समाज में संघर्ष की लड़ाई के लिए समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कदम से कदम बोर्ड के माध्यम से जिनको ही जो सहयोग करना पड़े बोर्ड एवं सदस्यों द्वारा की जाएगी साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के लगभग 19 जिले में मरार पटेल समाज का बहुत आए संख्या में निवासरत है जिसको इस महत्वपूर्ण बैठक में 19 जिले के 15 से 20 विधानसभा में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा मरार समाज अपना नेतृत्व करेगी साथ ही साथ समाज के कर्मठ संघर्षशील दयावान साग भाजी की इष्ट देवी मां भगवती शाकंभरी की कृपा से आज संपूर्ण देश छत्तीसगढ़ में खासकर विशेषकर छत्तीसगढ़िया सरकार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल की सरकार ने जो मरार समाज को नेतृत्व करने की क्षमता दी है निश्चित रूप से समाज आने वाला समय में सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी ले रही है और साथ में सरकार का सहयोग भी करेगी समाज में जो भी प्रतिनिधित्व करेंगे चाहे वह कोई भी पार्टी का हो निश्चित रूप से समाज उन्हीं का साथ देगी और कदम से कदम चले गई जो राष्ट्रीय पार्टी समाज को विधायक सांसद बनाने के लिए सहयोग नहीं करेगा उस पार्टी को संपूर्ण रूप से अनदेखा की जाएगी समाज का अंतिम निर्णय समाज के हित के लिए समाज के आर्थिक स्थिति स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए समाज कटिबद्ध है 10 बिंदु पर जो चर्चा हुई है निश्चित रूप से समाज हित के साथ-साथ राजनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है राजनीति पहला बनती है जो महत्वपूर्ण है समाज में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी युवाओं की भागीदारी बुजुर्गों की भागीदारी समाज में डिसिप्लिन अनुशासन हिंदा पाए जाने पर समाज के ऊपर समाज के लोग अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी महासंघ के द्वारा ही उपयुक्त सलाह सरकार को दी जाएगी पक्ष विपक्ष को दी जाएगी जो समाज हित के लिए सर्वोपरि रहेगा इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने सब अपने अपने वक्तव्य ने कहा कि राजनीति पहला प्राथमिकता क्रम है अपनी स्थिति और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उपस्थित सभी जिला से आए हुए पदाधिकारी मोती पटेल प्रमोद पटेल परमानंद पटेल संजय पटेल ईश्वर पटेल परदेसी पटेल उत्तम
पटेल व्यास पटेल बसंत पटेल सनत पटेल गीता पटेल अशोक पटेल सुरेंद्र पटेल लीला सिंह एवं समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित