*डीएलएड की मुख्य व अवसर परीक्षाएं शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से हो रही संचालित*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220621-WA0045.jpg)
*बेमेतरा -:* छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित डीएलएड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में चल रही है । डीएलएड प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा में 99 में से 98 परीक्षार्थी परीक्षा दिला रहे है । इसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूरे 96 में से 96 परीक्षार्थी परीक्षा दिला रहे है । परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक का है । एक दिन के अंतराल में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 30 जून तक चलती रहेंगी । डाइट बेमेतरा में इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए दो बड़े हॉल की व्यवस्था की गई है। नए हॉल में 60 परीक्षार्थियों की जबकि पुराने हाल में 39 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रतिदिन की परीक्षा में 7 पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में चल रही है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित डीएलएड की इन परीक्षाओं के लिए डाइट बेमेतरा में प्राचार्य हेमंत कुमार भुवाल को केंद्राध्यक्ष तथा थलज कुमार साहू व्याख्याता को सहायक केंद्राध्यक्ष बनाया गया है जबकि अमिन्दर भारती और श्रीमती सरस्वती साहू को लिपिक बनाया गया है। डीएलएड की इस वार्षिक परीक्षा में पीएसटीई प्रभारी एवं वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार सोनी, योजना प्रबंधन प्रभारी राजकुमार वर्मा, तुकाराम साहू , यमुना जांगड़े, कीर्ति धृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, जी एल खूंटियारे व्याख्याता सहित सभी अकादमिक सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।