*मौसम बदलते ही बिजली कटौती शुरू बिजली कटौती से नगरवासी वा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी लोग परेशान*
*नगर में बारिश की बूंदें गिरे भी नहीं होते और इधर बिजली बंद हो जाता है *
*देवकर -:* बारिश शुरू भी नहीं हुई है बिजली का आंख मिचौली शुरू हो गया है । नगर में विगत कई दिनों से लगातार बगैर सूचना के बिजली बंद कर दिया जाता है जिससे नगर वासियों सहित आसपास के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगर में कभी भी किसी भी समय बिजली कटौती कर बिजली बंद कर दिया जाता है । जिससे नगर के आम-जान व्यापारी व छोटे-छोटे दुकानदार नाराज़ हैं । नगर में बारिश की बूंदें गिरे भी नहीं होते और इधर बिजली बंद हो जाता है विभाग को बारिश से पहले अपने सभी ट्रांसफार्मरों को दुरस्त किया जाना था वहीं कई ट्रांसफार्मरों में क्षमताओं से अधिक लोड़ दे दिया जाता है जिससे आऐ दिन ट्रांसफार्मर की डिओ उड़ने की बात आती है । क्यूंकि विभाग अपनी लोड़ क्षमता को नहीं जानती आगर उन्हें पता है तो उस हिसाब से ट्रांसफार्मरों को उन्हीं के अनुरूप लगाना चाहिए लेकिन विभाग द्वारा इन सभी बातों को नज़र अंदाज़ कर मनमानी तरीके से काम किया जाता है । जिससे आऐ दिन बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है । नगर सहित सभी जगहों के ट्रांसफार्म या तो पुराने हो गए हैं या फिर क्षमता से कम केपिसिटी के है वहीं नगर में लगाए गए केबल भी लोकल क्वालिटी के लगाए गए हैं जो आऐ दिन जलता रहता है । जिसके चलते बिजली आपूर्ति आऐ दिन ठप्प रहती है । अगर इन समस्याओं को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो बिजली की समस्या नगर वा आसपास के ग्रामीण इलाकों में बनी रहेगी ।