छत्तीसगढ़

ग्राम नगर जंगलम् कवर्धा मंगलम् यात्रा जुलाई प्रथम सप्ताह से, 484 गांव में होगा धर्म सभा, अविमुक्तेश्वरा नंद करेंगे भ्रमण Village Nagar Jangalam Kawardha Mangalam Yatra From the first week of July, Dharma Sabha will be held in 484 villages, Avimukteshwara Nand will tour

ग्राम नगर जंगलम् कवर्धा मंगलम् यात्रा जुलाई प्रथम सप्ताह से, 484 गांव में होगा धर्म सभा, अविमुक्तेश्वरा नंद करेंगे भ्रमण
कवर्धा।
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने शंकरा भवनम् शांतिदीप कॉलोनी में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि “ग्राम नगर जंगलम् कवर्धा मंगलम्’ यात्रा के तहत् जुलाई के प्रथम सप्ताह में परम पुज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन हो रहा है जिसमें वह प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे कवर्धा क्षेत्र के ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में प्रत्येक दिन लगभग 6-7 ग्रामों में जायेंगे प्रत्येक ग्राम में सनातन धर्म के अस्मिता के प्रतीक स्वाभिमान के प्रतीक भगवा ध्वज (विशाला धर्मध्वज) का आरोहण करेंगे। इस हेतु श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मोतीराम चंद्रवंशी पूर्व विधायक’ कवर्धा क्षेत्र के 484 ग्राम में यात्रा कर पुज्य स्वामिश्रीः के सभी ग्रामों में यात्रा का व्यवस्था देखेंगे। स्वामिश्रीः धर्मध्वज आरोहण पश्चात् प्रत्येक ग्राम में धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे। पुज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज जुलाई के प्रथम सप्ताह में 4 दिन और चातुर्मास पश्चात् सितंबर माह से प्रत्येक माह 6 दिन का समय कवर्धा क्षेत्र को देंगे जिसमें वह प्रत्येक दिन 6-7 ग्रामों का यात्रा करेंगे और धर्मसभा को संबोधित कर कवर्धा क्षेत्र का मंगल कैसे होगा बतायेंगे और ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे। कवर्धा क्षेत्र के सभी ग्राम छोटे से छोटे मंजरा टोला आदि में भी स्वामिश्रीः यात्रा करेंगे। विगत वर्ष अक्टूबर माह में कवर्धा शहर में हमारे भगवाध्वज का जो अपमान हुआ था ‘धर्म संस्थापना को देखते हुए श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास ने निर्णय लिया है कि कवर्धा क्षेत्र के हर ग्राम में चौक में या गौठान में ‘विशाला धर्मध्वज भगवाध्वज लगाया जाय।

Related Articles

Back to top button