छत्तीसगढ़

40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी अभिषक पल्लव ने पत्रकारों के सामने किया खुलासा कि कैसे करते थे ये धोखाधड़ी

भिलाई। सेक्टर चार निवासी जयप्रकाश चौहान से इस्टेन्ट पाकेट मनी नामक एप और गोल्ड में निवेश के नाम पर 40 लाख रूपये धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों में से शनिवार को 4आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है, एक आरोपी फरार है उसे भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। उक्त बातें आत जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस धोखाधड़ी के मामले का पत्रकारों के सामने खुलासा करने के दौरान कही।

एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि विगत 14 अप्रैल को जय प्रकाश चौहान पिता स्व.रमाकांत चौहान निवासी मकान नम्बर 01/21, सड़क एवेन्यु बी, सेक्टर 01 भिलाई जिला दुर्ग ने थाना भिलाई भ_ी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता, अदनान शेख व शारिक खान ने मुझको आई. पी.एम (इस्टेन्ट पाकेट मनी) नाम के एप के माध्यम से छात्रों को लोन उपलब्ध कराने के लिए पैसा निवेश करने के नाम पर तथा बैंकों में गिरवी रखे गोल्ड को बैंकों से सस्ते दामों में खरीदकर बाहर मार्केट में अच्छे दामों में बेचकर लाभ अजित कर सकते है।

इन लोगों ने मुझे इस प्रकार से झांसा देकर अलग-अलग समय में मेरे विभिन्न खातों में रकम जमा कराकर व नगदी रकम  21.12.2019 से 20.06.2021 के मध्य 40, 58,000/-रू. लेकर धोखाधड़ी की है। जयप्रकाश चौहान की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भ_ी में अपराध क्रमांक 44/2022, धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धोखाधड़ी की उपरोक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की रकम को तत्काल होल्ड कराने एवं आरोपियों की शीघ् गिरफ्तारी करने के संबंध में निदेश प्राप्त हुए थे।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुव रा.पु.से., नगर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी भिलाई भ_ी निरीक्षक के.के.कुशवाहा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इस टीम ने जयप्रकाश के साथ धोखाधड़ी करने वाले कुल 5 आरोपियों मे से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं एक आरोपी फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button