कवर्धा। पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम अमलीमालगी से कुवामालगी तक प्रधानमंत्री सड़क डामर का अता पता नहीं लंबे समय से ख़राब है इसकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है अमलीमालगी से कुवामालगी तक 2 किलोमीटर सड़क में कई गड्ढे हैं लोगों को स्कूल बच्चों को आने जाने में परेशानी गांव आने जाने वालें को परेशानी हो रही है गड्ढे इतने बड़े बड़े है कि स्कूल बच्चों का पैदल चलना मुशकील है छोटे चारपहिया वाहनों के पहियों डुब जाते हैं यह दूरी 2 किलोमीटर है प्रधानमंत्री सड़क योजना अमलीमलगी से जनपद प्रतिनिधि प्रशांत खांडे , शुभम् सिंगरौल, गणेश साहू, जगदीश खांडे , निवासी कुवामालगी से धरम सोनवानी,माधव साहू,लीलाराम साहू निवासी ने बताया कि ब्लाक के कुछ प्रधानमंत्री सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है कुछ सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अमलीमालगी से कुवामालगी तक अभी तक मरम्मत नहीं होने से ग्रामीण परेशान जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की
जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे ने आगे काहा जल्द से जल्द मा.विधायक महोदया जी से इस विषय पर मुलाकात की जाऐगी