राजहरा में ग्रीष्मकालीन स्पोट्र्स कोचिंग कैम्प का हुआ समापन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा खदान समूह के क्रीड़ा एवं मनोरंजन समूह द्वारा 20 मई से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन स्पोट्र्स कोचिंग कैंप का आयोजन एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबाल, टेबल टेनिस एवं वेट लिफ्टिंग खेलों में किया। इस आयोजन में बीएसपी कर्मचारियों, टाउनशिप तथा राजहरा क्षेत्र के 271 बच्चों ने कोचिंग कैंप में भाग लिया तथा 229 एथलीटों ने सफलतापूर्वक अपना ट्रेनिंग-कोचिंग पूर्ण किया। लौह अयस्क खदान समूह के कार्मिक विभाग के क्रीड़ा एवं मनोरंजन समूह दल्ली राजहरा द्वारा राजहरा खदान में सन् 1973 को प्रथम ग्रीष्मकालीन स्पोट्र्स कोचिंग कैम्प प्रारंभ किया गया था।
दल्ली राजहरा के क्रीड़ा एवं मनोरंजन समूह ने इस वर्ष अपना ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैम्प का गोल्डन जुबली वर्ष मनाया। ग्रीष्मकालीन स्पोट्र्स कोचिंग कैम्प का समापन समारोह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तपन सूत्रधार के मुख्य आतिथ्य व मार्गदर्शन में राजहरा क्रिकेट स्टेडियम दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कार्मिक विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री तपन सूत्रधार ने आगामी समर कोचिंग कैम्प में पारंपरिक खेलों तीरंदाजी, कबड्डी जैसे आदि खेलों को शामिल करने की मंशा जाहिर की। इस समापन समारोह में छ: खेलों के प्रशिक्षकों को गिफ्ट व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 21 दिनों के इस कोचिंग कैम्प में सभी बच्चों को प्रशिक्षण पश्चात चना वा गुड़ पौष्टिक आहार स्वरूप प्रदान किया गया। आधुनिक प्रशिक्षण हेतु सभी खेलों के ट्रेनी को खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सिकंदर इंदोरिया द्वारा किया गया। समापन समारोह में आयोजन समिति के महाप्रबंधकों, कार्मिक विभाग के अधिकारियों, ट्रेड यूनियन और ओए के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।