छत्तीसगढ़

बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय,

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग में आज डाटा सेंटर में महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक रखी गई जिसमें छत्तीसगढ़ क्वाटीफ़ायबल द्वारा आयोग के निर्देश पर नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो का सर्वेक्षण किया गया! यह सर्वेक्षण सितम्बर 2021 से अप्रैल 2022 तक करने के पश्चात् 5 मई से 13 मई 2022 तक सूची का प्रकाशन कर दावा आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 08 दावा प्राप्त हुए है, जिनका निराकरण कर अंतिम सूची का अनुमोदन हेतु आज एम.आई.सी.की बैठक में सूची को रखी गई। एमआईसी द्वारा सूची की अनुमोदन की अनुशंसा कर सामान्य सभा में रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

ज्ञात हो कि उक्त सर्वे सूची के संबंध में निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव एवं उपस्थित एम.आई.सी.के सदस्यो को विस्तृत जानकारियां दी तथा अवलोकन कराया गया । जिसके पश्चात् एम.आई.सी.द्वारा उक्त सूची को अनुमोदन कर सामान्य सभा में भेजे जाने की स्वीकृति दी गई । बैठक में एम.आई.सी. सदस्य अब्दूल गनी, ऋषभ जैन, भोला महोबिया,दीपक साहू,संजय कोहले,मनदीप भाटिया, हमीद खोखर,जयश्री जोशी सत्यवती वर्मा, जमुना साहू, शंकर ठाकुर,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,शंकर दयाल शर्मा, नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,लेखा अधिकारी आरके बोरकर,शरद रत्नाकर सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button