जनपद सभापति के मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र में हैंडपंप का सौगात दिया।
।। जनपद सभापति के मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र में हैंडपंप का सौगात दिया।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। जनपद पंचायत पंडरिया कृषि स्थाई समिति सभापति श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर के पास क्षेत्रवासी लगातार हैंडपंप का मांग करते रहे उन्होंने क्षेत्र के जनता की सुविधा के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट से गुहार लगाई जिसे जिलाध्यक्ष गंभीरतापूर्वक लेते हुए जनता के सुविधा हेतु 15 वे वित्त से ग्राम पंचायत खरहट्टा के वार्ड नंबर 4 एवं ग्राम पंचायत कुंडा के वार्ड नंबर 4 धापपार तथा ग्राम पंचायत हथमुड़ी के मां महामाया मंदिर प्रांगण में एक एक हैंडपंप देकर अपने क्षेत्र की जनता के लिए 3 हैंड पंप का सौगात दिया इससे सभापति श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर के साथ ही साथ हथमुड़ी सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी व संबंधित ग्राम पंचायत के जनता के साथ ही साथ क्षेत्रीय जनता भी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट के जनता के प्रति संवेदनशील होकर उनके कार्य को त्वरित गति से करने से कार्यों की सराहना की।।