*शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल केन्द्र मोहगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव*
*साजा:-* साजा के शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल केन्द्र मोहगांव विकास खंड साजा में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
श्री विरेंद्र राजपूत सरपंच ग्राम पंचायत बुधवारा शाला समिति के अध्यक्ष श्री राजा राम पटेल श्री दुलार ठाकुर द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया
बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री गोपी चरण साहू ने पालको से बच्चों को नियमित शाला भेजने अनुरोध किया बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा व शाला सुरक्षा के सबंध में बताया
मध्याह्न भोजन में बच्चों को खीर चावल दाल सब्जी दिया गया
इस अवसर पर शाला के शिक्षक श्री शैलेंद्र कुमार साहू शिक्षिका श्रीमती सीमा रानी देवांगन रसोइया श्रीमती रेखा यादव श्रीमती जमुना ठाकुर सहित महिला सदस्य श्रीमती रूबीना बी सहित पालकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री माखन लाल वर्मा संकुल समन्वयक मोंहगांव ने किया