छत्तीसगढ़

गैस एजेंसी के पास से श्रीराम सिटी तक 96 लाख से बनेगी सीसी रोड

भिलाईतीन। भिलाई-चरोदा नगर निगम के गौरव पथ से होकर पदुमनगर की ओर जाने वाली जर्जर सड़क का कायाकल्प होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर व महापौर निर्मल कोसरे सहित उनके एमआईसी सदस्य और पार्षद विशेष रूप से उपस्थित थे। 96 लाख रुपए की लागत से इस सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण ऐश्वर्या गैस से पदुमनगर स्थित श्रीराम सिटी तक होना है।

नगर निगम महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में जन भावना के अनुरूप विकास की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बरसों से उपेक्षित गौरव पथ से पदुमनगर को ऐश्वर्या गैस एजेंसी के पास से जोडऩे वाली सड़क के कायाकल्प करने भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री बघेल ने ओएसडी मनीष बंछोर व महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में 96 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया। उन्होंने महापौर कोसरे से सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि पदुमनगर भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शामिल है। इस कॉलोनी के लिए गौरव पथ से पूर्व में बनी डब्ल्यूबीएम सड़क बेहद खराब हो गई है।

जिससे न केवल पदुमनगर बल्कि सड़क के दोनों ओर तेजी से विकसित हो रहे वसुंधरा नगर उत्तर कॉलोनी के लोगों की आवाजाही खतरों से खेलकर हो रही है। खासकर बारिश के मौसम में लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती रही है। लेकिन आने वाले दिनों में सीमेंट कांक्रीट सड़क बन जाने से लोगों की इस मार्ग पर आवाजाही सुगम एवं सुरक्षित हो जाएगी।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना, मनोज डहरिया, वसुंधरा नगर वार्ड पार्षद अभिषेक वर्मा, निगम के उप अभियंता वैभव त्यागी, एल्डरमैन राजेश बघेल, युकां नेता असफाक अहमद, युवराज कश्यप, अमरान अहमद, आशु वर्मा, उमाकांत चन्द्राकर, निगम कर्मचारी सुरेश नासरे, श्यामता साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button