छत्तीसगढ़

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में एनएसयूआई ने किया मोदी और गृहमंत्री का पुतला दहन नेताओं ने कहा-विपक्ष की आवाज दबाई जा रही

भिलाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का गुस्सा भड़क गया है। गुरुवार को भिलाई में एनएसयूआई ने मोदी सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका। टाउनशिप के ग्लोब चौक में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। ईडी ने सिर्फ कांग्रेस और विपक्षी नेताओं से पूछताछ कर अपनी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

दुर्ग जिला एनएसयूआई के तत्वावधान में गुरुवार को ग्लोब चौक में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार विरोधी नारे लगाए। एनएसयूआई  प्रदेश संयुक्त महासचिव आकाश कनौजिया ने कहा कि कि लगातार 3 दिनों से ईडी और पुलिस विभाग के अधिकारी हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रहे हैं।

इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी वर्तमान में उपचाराधीन हैं। इन परिस्थितियों में भी सरकार उन्हें लगातार प्रताडि़त कर रही है। आकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओछी राजनीति ना करके सार्थक राजनीति करे। वह जो कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है वह पूरी तरह से गलत है। विरोध प्रदर्शन के दौरान विशेष रूप से जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, विशेष गौतम, राहुल मिश्रा, अमन सोनी, आयुष झा, शुभम शर्मा, युवराज चौरसिया व दीपक पल सहित अन्य साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button