धान सहित और अनाजों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भाजपा किसान मोर्चा ने जताया मोदी का आभार
भिलाई। केंद्र की किसान हितैषी मोदी सरकार द्वारा किसानो के विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 साल से किसानों के हित में अनेक फैसले लिए गए हैं जिसका लाभ देश तथा छत्तीसगढ़ के किसानो तक सीधा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पिछले तीन सालों में धान का समर्थन मूल्य लगभग तीन सौ रूपये बढ़ा है
\
लेकिन भूपेश बघेल सरकार द्वारा इस बढ़ोत्तरी से किसानो को वंचित करने का कार्य किया जा रहा ठीक उसी तरह जैसे मोदी सरकार द्वारा भेजे गए 5 किलो प्रति व्यक्ति के अतिरिक्त राशन से वंचित किया गया। उक्त बातें पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने कही। इस दौरान भिलाई किसान मोर्चा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा कुम्हारी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निश्चय बाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की तो वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उपाध्यक्ष श्रीवास ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 के लिए धान समेत अनेक खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गयी है। केंद्र सरकार के आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए इस फैसले से देश और खासकर छत्तीसगढ़ के किसानों में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है।
धान का समर्थन मूल्य में 100 रूपये की वृद्धि कर 1640 से 2040 रूपये प्रति क्विंटल किया जाना केंद्र सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ फसलों की जिसमे ज्वार में 232 रूपये तुवर अरहर में 300 रूपये मुंग में 490 रूपये तिल में 523 रूपये उड़द में 300 रूपये सोयाबीन जिसका उत्पादन छत्तीसगढ़ में भी बहुतायत मात्रा में होता है उसका भी समर्थन मूल्य 350 रूपये बढ़ाया गया। इन प्रमुख फसलों के समर्थन मूल्य के बढ़ोत्तरी से प्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे, जिसके चलते किसानो को लागत खर्च पर लगभग 50 से 85 फीसदी तक लाभ होना तय है।
उन्होंने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि माना हमारे केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ सरकार को केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन का कई पुरस्कार प्रदान किया गया है लेकिन उसके पीछे की गणित ये है कि ये फर्जी आकड़े प्रस्तुत करते है, और पुरस्कार पा लेते है,लेकिन बाद में पता चलता है कि जमीनी हकीकत कुछ और है। जैसे प्रदेश सरकार ने कुपोषण के लिए बेहतर कार्य करने का पुरस्कार ले लिये लेकिन जब जमीनी स्तर पर पता किया गया तो पता चला कि यहां तो कुपोषण से बच्चों को मुक्ति मिलने के बजाय उल्टा हर साल 25 हजार बच्चे और अधिक कुपोषित होते जाते है।
एक और प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि ये केवल भूपेश बघेल और कांग्रेसी कह रहे है कि छत्तीसगढ के किसान खुश है जब किसान खुश है तो इतनी बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या क्यों कर रहे है? वहीं भूपेश बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो अपने आपको किसान पुत्र कहते फिरते है लेकिन हकीकत कुछ और है, वे इतने बड़े किसान पुत्र हो गये है कि रेत और खेत सभी पर दलालों का कब्जा हो गया है। सीएम बघेल किसान पुत्र नही बल्कि रेत और भूमाफियाओं के पुत्र बने गये है ।
श्रीवास ने आगे कहा कि इस एमएसपी के अलावा छोटे किसानो को भाजपा की मोदी सरकार 6 हजार रुपये प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि के तौर पर अतिरिक्त देती है। छत्तीसगढ़ लघु तथा सीमांत किसानों का प्रदेश है प्रदेश के ज्यादातर किसान छोटे किसान है जिनके पास पौन से 2 एकड़ के रकबे वाले खेत हैं जिन्हें कांग्रेस की प्रदेश सरकार 6000 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 4- 5 हजार रूपये (वो भी सवा साल में तरसा तरसा कर) देती है जबकि केंद्र की मोदी सरकार से उन किसानो को 6000 अतिरिक्ति दिया जा रहा है।
खेदजनक यह भी है कि अपनी झूठी वाह वही बटोरने वाले भूपेश बघेल गरीब किसानो पर 1000 हजार का गोबर टेक्स 1500 रुपया का बारदाना टेक्स रासायनिक खाद का 4000 का कालाबाजारी टेक्स लगा रखा है और धान की खरीद 1 दिसम्बर से करके किसानो के फसल को अतिरिक्त सूखाने का काम किया जा रहा है
जिससे प्रति एकड़ के पीछे 100 किलो से अधिक धान देरी में खरीदी के चलते सुख जाता है जिससे किसानो को 2500 का सीधा सीधा नुकसान हो रहा है।
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार किसानो को छला जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा विगत वर्षों में बनाई गयी समर्थन मूल्य के अनुपात में भूपेश सरकार को भी अंतर की राशि
शीघ्र प्रदेश के किसानो को दिया जाना चाहिए केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में की गयी वृद्धि पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लगातार किसानों के बीच में जाकर मोदी सरकार की योजनाओ की जानकारी दी जा रही है। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भिलाई भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष निश्चय वाजपेई, मिथलेश यादव, श्यामसुंदर जायसवाल, अयोध्या देशलहरा, प्रदीप साहू, गीतेश्वर साहू मौजूद थे।