Uncategorized

*बरगड़ा गली में सी सी रोड निमार्ण कार्य पूर्ण होने ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया*

बेमेतरा:- साजा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरगड़ा में सरपंच और पंच के अथक प्रयास करने पर ग्राम के गली में सी.सी. रोड निर्माण हुआ। वही ग्राम बरगड़ा के जन जन के विश्वास चहेते सरपंच राजेन्द्र वर्मा और वार्ड 2-3 के पंच व मोहल्ले वासियो के सहयोग से गली में सी सी रोड निमार्ण कार्य पूर्ण हुआ। ग्राम के सरपंच राजेन्द्र वर्मा के कार्य योजना को देखते हुए ग्राम मोहल्ले वासियों द्वारा पुष्पहार, नारियल, साल भेंट कर गुलाल से तिलक लगाकर आभार व्यक्त किया। ग्राम में सीसी रोड निर्माण से मोहल्ले वासियों के चेहरे में खुशी की लहर दिखाई दिए सभी मोहल्ले वाशियो में खुशी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Back to top button