नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 जिले के नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए श्री सुशील कुमार गजभिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019
जिले के नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए श्री सुशील कुमार गजभिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के तहत मुंगेली जिले के नगरीय निकाय चुनाव हेतु श्री सुशील कुमार गजभिये को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री गजभिये जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली और लोरमी, पथरिया एवं सरगांव नगर पंचायत के निर्वाचन के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। नगरीय निकाय में आम निर्वाचन के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति अथवा अभ्यर्थी को व्यय संबंधी शिकायतों के संबंध में व्यय प्रेक्षक श्री गजभिये से भेंट करना चाहते है वे प्रतिदिन स्थानीय विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक 3 में कार्यालयीन समय में भेंट कर सकते है। व्यय प्रेक्षक श्री गजभिये का मोबाइल नंबर 9300733857 है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा नियुक्त समस्त व्यय संपरीक्षकों की बैठक विगत दिनों व्यय प्रेक्षक द्वारा ली गई। बैठक में व्यय अनुवीक्षण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100