मुंगेली

*कांग्रेस जिला महामंत्री एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष संजय यादव ने करही हाई स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण किया

*कांग्रेस जिला महामंत्री एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष संजय यादव ने करही हाई स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण किया

। अध्यक्ष ने कहा शिक्षक कभी साधारण नहीं होते प्रलय और निर्माण उनकी गोद में खेला करते हैं ।*

शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र की शुरुआत की गई इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव मुंगेली विकासखंड के ग्राम करही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनभागीदारी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय यादव जी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा जी शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सोम वर्मा जी जीवनदीप समिति के सदस्य दीपक गुप्ता जी ग्राम के सरपंच संतोष यादव जी जनभागीदारी और शालाविकास समिति के सदस्य सुधीर मिश्रा जी जनभागीदारी और शाला विकास समिति पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष अनिल पात्रे जी उपस्थित थे।
जनभागीदारी शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय यादव जी के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया समिति के अध्यक्ष संजय यादव के जी के द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन में कहा कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन के दौरान हमने *पढ़ाई तुंहर दुआर* प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जिस का अच्छा उपयोग हमारे शिक्षक पाल को एवं विद्यार्थियों ने किया ।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम विद्यालय योजनाएं संचालित की गई है जिसके तहत एक 171 अंग्रेजी माध्यम एवं 32 हिंदी माध्यम स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया गया है हमारा प्रयास है कि सरकारी स्कूल के उत्कृष्ट स्तर पर किसी भी निजी स्कूल से कम ना हो और सरकारी योजनाओं को मैं पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य भी उज्जवल हो। स्कूल के प्राचार्य, प्रधान पाठक व शिक्षकों के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात अतिथि के कर कमलों से सभी नव-प्रवेशी स्कूलों बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर मुँह मीठा करा कर शाला प्रवेश दिया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा जी के द्वारा बतलाया गया कि आप सभी बच्चे हमारे अनमोल धरोहर है मन लगाकर शिक्षा अध्ययन करें आप लोगों की सुविधा में छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं की जा रही है हमारे विद्यार्थी बहुत ही होनहार बुद्धिमता का परिचय देते हैं कुछ समय पहले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन अब विज्ञान का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का क्षेत्र हो चाहे वह तकनीकी का क्षेत्र हो आज देश-विदेश में भी हमारे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपना परचम लहरा रहे हैं अतः आप सभी मन लगाकर अध्ययन करें।
उक्त कार्यक्रमों के पश्चात आभार प्रदर्शन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक दुबे सर जी व खान सर जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस दौरान शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय / पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए व ग्राम सरपंच संतोष यादव जी,सुधीर मिश्रा जी, सुरेंद्र पांडेय जी व ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button