Uncategorized

– ग्राम पंचायत कनई में मितानीन संकुल की बैठक हुई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़  खमरिया- ग्राम पंचायत कनई में मितानीन संकुल की बैठक हुई। इसमें मितानिनों ने मोहल्ला पारा के अंतिम व्यक्ति के घर में परिवार की गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व चार बार जांच कराने में सहयोग करने, सभी को संस्थागत प्रसव के लिए ले जाने एवं नवजात बधाों के घर मितानीन द्वारा प्रथम 42 दिन में सात निधार्रित गृह भेंट व विशेष नवजात देखभाल इकाई से लौटे बधो के घर में सलाह के लिए गृह भेंट कर सलाह देने की बात मितानीन कार्यक्रम के जिला समन्वयक हेमंत श्रीवास ने कही। साथ ही उन्होंने नौ माह से पांच वर्ष के बधाों को विटामिन ए का खुराक एवं टीकाकरण कराने में सहयोग करने के लिए कहा। बैठक में प्रशिक्षिका हिरामती पाटनवार, मितानीन सहोद्रा बाई, अहिल्या बाई, पांचों बाई, प्रमिला कमरो, सरोज महंत, राधा पटेल, द्रोपती पटेल, चीनाबाई, मंटोरा, रामकुमारी साहू, शांति यादव, हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानीन कार्यक्रम उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button