मुख्यमंत्री के साहसिक कार्य सराहनीय–योगिता चन्द्राकर राहुल को सुरक्षित निकाला गया

दुर्ग गामीण विधानसभा। जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति योगिता चन्द्राकर ने 11 साल उम्र के राहुल के बोरवेल से सकुशल निकाले जाने के कार्य पर मुख्यमंत्री के साहसिक कार्य की सराहना की है। चन्द्राकर ने कहा कि उसकी बोलने और सुनने की क्षमता कम थी।कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल ने उसे निकालने की कमान संभाली थी।उसे निकालने हर प्रकार की मशीने बुलाई गई घटना स्थल पर। रोबोट से भी किया गया उसे निकालने का प्रयास। एनडीआरएफ की टीम ने दिखाया गजब का जज्बा
सलामती के लिए पूजा-पाठ, हवन भी हुए
उसे बचाने चट्टान काटी गई। सुरंग बनानया गया। इस कार्य मे300 से अधिक लोग रहे इस कार्य में लगे रहे। मंगल की रात लेकर आई राहुल के जीवन का प्रभात।106 घण्टे फंसा रहा 65 फीट बोरवेल से बाहर आया। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण हुआ। चन्द्राकर ने आगे कहा कि सेना के जवान अनिल के हाथों से आया बाहर। ग्रीन कॉरिडोर से बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल रवाना
10 जून राहुल साहू खुले बोर में गिरा छत्तीसगढ़ के जांजगीर सक्ती के पिहरीद गांव की घटना।शाम 5 बजे से शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन कुल 106 घंटे चला
रिश्तेदारों से की थी वीडियो कॉल पर बात।
60 फीट नीचे फंसा था।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए थे हर हाल में राहुल को बचाने के निर्देश. लगातार करते रहे बचाव कार्य की मॉनीटरिंग,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रात 11.37 को ट्वीट कर कही ये बातें माना कि चुनौती बड़ी थी हमारी टीम भी कहाँ शांत खड़ी थी रास्ते अगर चट्टानी वे तो इरादे हमारे फौलादी वे सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है।