छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेता मंत्री कुर्सी उठाने से ना चुके, कार्यकर्ताओं को दे सम्मान

भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस का जिलेवार नवसंकल्प शिविर का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जिला भिलाई कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर काआयेाजन सेक्टर चार के एसएनजी विद्यालय में किया गया।

इस शिविर में जहां प्रदेश के प्रभारी मंत्री मो. अकबर शामिल  हुए वहीं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव,महापौर नीरजपाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा महापौर, गिरीश देवांगन, प्रदीप चौबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लालजी चंद्रवंशी, सभापति भिलाई निगम गिरवर साहू बंटी,,सभापति रिसाली निगम केशव बंछोर, प्रदेश कांगे्रस महामंत्री जितेन्द्र साहू, पूर्व राज्यमंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंह, अंत्यावसायी की उपाध्यक्ष एवं भिलाई की

प्रथम महापौर नीतालोधी, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रोफेशनल कांग्रेस के क्षीतिज चंद्राकर, भिलाई निगम के एमआईसी मेंबर्स केशव चौबे,सीजू एंथोनी, अरूण सिसोदिया, संदीप निरंकारी,  रीता गेरा, नेहा साहू, चंद्रशेखर गंवई,  लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इरफान खान, दिनेश पाठक, मनीष जग्यासी, अतुलचंद साहू, पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा, सुमीत पवार, वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मोहनलाल गुप्ता निरंजन बिसाई सहित वैशालीनगर,भिलाई नगर व रिसाली के बडी़ संख्या में कार्यकर्ताअ शामिल हुए।

इस नवसंकल्प शिविर में जहां कार्यकर्ता से नेता ख्ुालकर मिले वहीं कार्यकर्ता भी अपनी बेबाक बातें उनके सामने खुलकर रखे। इस दौरान इस शिविर में आये मंत्री द्वय सहित अन्य नेताओं ने अपने उदबोधन में कहा कि नेता और कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी कम हो, नेता कार्यकर्ता बनकर कार्य करने में दिलचस्पी दिखाये, मंत्री हो या विधायक हो, कुर्सी उठाने में भी संकोच न करें।

कार्यकर्ताओ ंको सरकारी योजनाओं की जानकारी हो जाकि जन जन तक पहुंचाये। हमारी प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जो साढे तीन साल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये। छत्तीसगढ में भाजपाईयों के पास कोई मुददा नही है जिसका वे विरोध कर सके। भाजपा हमारे कामों पर उंगली नही उठा सकती भले ही अनंतर्गल आरोप लगाते रहे।

जब भी भापजाई मोदी की बारे में चर्चा करे और कहे कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नही किया तो सीधा जवाब दें कि मोदी जहां पैदा हुए है वह हॉस्पिटल और जहां पढे है वह स्कूल भी कांग्रेस सरकार की ही देन है। कांग्रस सरकार ने कई सावर्जनिक उप्रक्रम बनाये है जिसे आज मोदी सरकार बेचने का काम कर रही है।

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता वरिष्ठों का सम्मान करेंगे और उनके अनुभवों का लाभ लेंगे तो वे  काफी आगे बढेंगे। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ है। नेता भी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें एवं उनकी बातों को गौर से सुने, उनकी उपेक्षा न करें। इन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अब अगले साल विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव है इसको जीतने के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें कि इसे हर हाल में जीतना है।

इसके लिए कार्यकर्ता अपने बपने बूथ स्तर पर कार्य करते हुए अपने बूथ को भी मजबूत बनाये। कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचे और राज्य सरकार की जनउपयोगी और जनकल्याणकारी  योजनाओं को जनता के सामने ले जाये और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और जनविरोधी कार्यों को भी जनता तक पहुंचाने का काम करें।

Related Articles

Back to top button