छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्लेट मिल में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन वेलफेयर बिल्डिंग क्रमांक 23 स्थित सभागार में राजभाषा विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रचालन-प्लेट मिल एम के गोयल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री अंजली पिल्ले, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक-मिल्स उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 06 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार श्री भागीरथी ठाकुर, एसीटी, प्लेट मिल (विद्युत), द्वितीय पुरस्कार श्री जनकलाल साहू, एसीटी, प्लेट मिल इलेक्ट्रिकल-प्लानिंग तथा तृतीय पुरस्कार श्री शिव कुमार वर्मा, एसीटी, प्लेट मिल (मेकेनिकल-प्लानिंग) ने प्राप्त किया। अश्वनी कुमार, सीनियर ओसीटी (प्लेट मिल) प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स) सुश्री अंजली पिल्ले द्वारा किया गया एवं कार्यशाला का संचालन विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी ओंकार सिंह चंद्राकर, (विद्युत-प्लेट मिल) एवं  प्रदीप कुमार मित्रा, एसीटी (प्लेट मिल) ने किया।

Related Articles

Back to top button