छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरजपाल से छत्तीसगढ़ उत्कल समाज के लोगों की मुलाकात अपनी मांगों से अवगत कराकर उन्हें पूरा करने किये मांग

दुर्ग। छ.ग.उत्कल समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एवं नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल से सौजन्य भेंट कर समाज के लोगों के हित में विविध मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में प्रमुख विषय जाति प्रमाण पत्र एवं आवास, प्रधानमंत्री आवास को लेकर था। समाजहित में दोनों विषयों पर माननीय विधायक महोदय एवं महापौर जी ने समस्या के समाधान हेतु अपनी सहमति व्यक्त की है।

विदित हो कि नगर निगम भिलाई विधानसभा भिलाई, वैशाली नगर क्षेत्र में उत्कल समाज के लोग बड़ी संख्या में निवासरत हैं। ज्यादातर लोग अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से हैं। समाज के 90 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापनरत हैं। इनके षिक्षा, प्रषिक्षण रोजगार हेतु जाति प्रमाण पत्र आवष्यक है। इसके लिए दुर्ग की तरह भिलाई में भी षिविर लगाए जाने पर समाज ने आग्रह किया। जिस पर माननीय विधायक एवं महापौर जी ने सहमति व्यक्त कर दी हैं। एक बहुत बड़ी समस्या आवास की है।

सेक्टर एरिया में समाज के लोग काफी लम्बी अवधि से निवासरत हैं, इनका स्वयं का कोई मकान नहीं हैं। शासन द्वारा आवास दिये जाने का प्रमुख शर्त आवास न हो, इस स्थिति में लम्बी अवधि से निवास के समर्थन में किरायानामा, प्रस्तुत करना होता हैं, जो इनके पास संभव नहीं है। दुसरा जिनका कच्चा मकान या झोपड़ी होने पर नियमानुसार उन्हें आवासीय पट्टा शासन द्वारा प्रदान किया जाता है, ऐसे पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जाना है।

भिलाई में सर्वेन्ट रूम में ही रहकर व उनके आस-पास अनेक लोग अपना जीवन गुजार दिये, तथा आज भी निवासरत हैं। इनका स्वयं का आवास/प्रधानमंत्री आवास नहीं है। ऐसी विकट स्थिति में छत्तीसगढ़ उत्कल समाज ने विधायक एवं महापौर से सेक्टर एरिया में ही इन्हें आवास दिये जाने हेतु निवेदन की है। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव  व महापौर नीरज पाल ने भी अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की हैं, तथा कार्य करने की जानकारी समाज को दी हैं।

बैठक के दौरान महापौर नीरज पाल ने स्वयं कई विषयों पर अपना मार्गदर्षन दिये व यथेष्ठ सहयोग हेतु दृढ़ संकल्पित बताये। शिविर व विविध विषयों पर रूपरेखा तथा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर समाज प्रमुख वकील तान्डी व पूर्व अहिवारा विधानसभा प्रत्याषी ओनी कुमार,मीडिया के उमेष पासवान सहित समाज के विभीषण दीप, सुन्दरजय तान्डी, ठाकुर निहाल, मधु हरपाल, नकुल नाग, उत्तर ताण्डी,पीयूष टण्डन, नीरज,राम बाबू किसन जाल व अन्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button