Uncategorized

*साजा महाविद्यालय में एमएससी और एमए भूगोल विषय की कक्षा प्रारंभ करने विद्यार्थियों ने मांग को लेकर अविनाश चौबे से की मुलाकात*

बेमेतरा:- साजा विकासखण्ड क्षेत्र में पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा, जिला बेमेतरा (छ. ग) में विगत वर्षो की मांग है कि एमएससी और एमए भूगोल विषय की कक्षा प्रारंभ कब होंगे इस बात को लेकर आज तक भटक रहे। विद्यार्थियों इधर उधर पढ़ाई के लिए जो भटक रहे है। साजा महाविद्यालय में एमएससी और एमए भूगोल विषय नही होने के कारण कई विद्यार्थी पढ़ाई बन्द कर बैठ गए है। एमएससी और एमए भूगोल का विषय साजा महाविद्यालय में होते तो विद्यार्थियों के भविष्य पर सवाल नही उठते। इस दौरान साजा महाविद्याल के एन.एस.यू.आई के अध्यक्ष लिकेश साहू ने समस्या को देखते हुए कृषि मंत्री के निवास स्थान रायपुर में अविनाश चौबे से सौजन्य मुलाकात किया। वही महाविद्यालय साजा कि समस्याओं से अवगत कराया गया। एमएससी और भूगोल विषय मे एम. ए. की कक्षाएं प्रारम्भ करने की माँग रखी गयी।

 

अविनाश चौबे ने कहा कि इस सत्र में महाविद्यालय में एमएससी और भूगोल में एम ए की कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button