छत्तीसगढ़

बेमेतरा साजा पुलिस की बडी कार्यवाही – लाखो रूपये के धोखाधडी मामले में ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर का संचालक गिरफ्तार

बेमेतरा साजा पुलिस की बडी कार्यवाही – लाखो रूपये के धोखाधडी मामले में ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर का संचालक गिरफ्तार…

 


देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर /बेमेतरा/ ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालको ओमप्रकाश ताम्रकार, मुकेश ताम्रकार एवं पूजा ताम्रकार द्वारा फर्जी पासबुक जारी कर उनके खातो से धोखाधडी कर रकम को खातो में जमा न कर पैसा को धोखाधडी कर रख लेता था। इस बात की जानकारी खाता धारको को होने पर उक्त ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालको के विरूद्ध शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर प्रकरण में अपराध सदर धारा कायम कर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालको को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 11.06.2022 को प्रार्थी हेमन्त साहू पिता चिन्ताराम साहू उम्र 29 साल ग्राम खिसोरा पुलिस चौकी देवकर थाना साजा ने चौकी देवकर थाना साजा ने लिखित आवेदन पेश कर रिर्पोट दर्ज कराया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा साजा द्वारा संचालित नगर पंचायत देवकर में ग्राहक सेवा केन्द्र खुला है जहां खाता खुलवाने के लिये वर्ष 2014 में जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ओमप्रकाश ताम्रकार को खाता खुलवाने के संबंध में सलाह लिया जो मुझे बोला कि खाता खोलने के लिये आधार कार्ड, फोटो और मूल निवासी प्रमाण पत्र लगेगा बोलने पर बताये अनुसार उनके बातों पर विश्वास कर आधार कार्ड व फोटो एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र दिया उसके बाद मुझे फार्म भरवाकर हस्ताक्षर करवाया एवं खाता खोलने के लिये 10,000 रू. जमा किया और बोला कि आपको पास बुक के लिये स्टेट बैंक साजा जाने कि जरूरत नहीं हैं यही बनवाकर दुगां बोला और करीबन 15 दिन बाद इसके नाम का बैंक खाता कमांक 37004144480 पास बुक दिया फिर खाता में कुछ दिन के बाद 20,000, 50,000, 40,000 रु. जमा करता था तो उक्त खाता में ज्यादा रकम हैं ब्याज कम मिलता है आर.डी. खाता बना लो बोला और उसी खाता नंबर में फिक्स डिपजिट आर.डी. खाता खोला और पासबुक का पुरा पन्ना पैक हो जाने पर इसे ओमप्रकाश ताम्रकार के द्वारा पुराना पास बुक को अपने पास रखकर दिनांक 13.09.2021 को नया पासबुक प्रार्थी के नाम का आर.डी. खाता खोला जिसका खाता नंबर 4000231118 हैं को दिया जिसमें 3033731 रु. था दिनांक 22.04.21 को उक्त खाता में 95818 रु. जमा किया, दिनांक 26.10.21 को 40,000 रू. निकाला दिनांक 15.11.21 को 20,000 रु. जमा किया, दिनांक 22.04.22 को 21551 रू. ब्याज का जोड़ा कुल रकम 400742 रू. मेरे खाता में था आज दिनांक 10.06.22 को एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर में फर्जीवाड़ा हो गया हैं हल्ला सुना तब वह ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर में जाकर देखा तो ग्राहक सेवा केन्द्र में ताला बंद था तब वह स्टेट बैंक शाखा साजा में करीबन 12.30 बजे जाकर बैंक मैनेजर से मिला एवं बैंक खाता क्रमांक 40100231118 को चेक करवाया तो बैंक मैनेजर द्वारा बताया कि तुम्हारे खाता में मात्र 100 रू. दिखा रहा है शेष खाता में जमा रकम 400642 रू. नहीं था उक्त रकम को ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालक ओमप्रकाश ताम्रकार, मुकेश ताम्रकार, पूजा ताम्रकार के द्वारा निकालकर प्रार्थी के साथ धोखाघड़ी किया गया हैं एवं अन्य हितग्राही सोनबाई सतनामी ग्राम नवकेशा से 40,127 रु., पुष्पा साहू ग्राम नवकेशा से 50029 रु., कुसुम बाई साहू ग्राम नवकेशा से 55077 रू. सुनिता साहू ग्राम नवकेशा से 22000 रू., नारायण प्रसाद साहू ग्राम नवकेशा से 7988 रू., लोकराम साहू ग्राम अकलवारा से 29936 रु., प्रदीप कुमार साहू अकलवारा से 214837 रू., शिवकुमार साहू अकलवारा से 91830 रु., राधिका साहू अकलवारा से 26248 रू., मधुलिका शर्मा ग्राम देवकर से 280000 रू. मिश्रीलाल ढीमर देवकर से 43447 रू., धनराज साहू देवकर से 1,68,000 रु., श्रीमती गोदावरी बाई साहू देवकर से 1,74,500 रू., गीताबाई साहू देवकर से 183052 रु . इस प्रकार ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालकों के द्वारा विभिन्न खाताधारको के बैंक खातो से कुल 17,88,063 रू. का आहरण कर धोखाधडी किया गया है तथा अन्य बहुत से खाता धारकों से भी उनके खातो से रकम आहरण कर धोखाधडी किया गया है कि रिपोर्ट पर चौकी देवकर थाना साजा में अपराध सदर धारा 420, 409, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्धाज एवं चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी. आर. कोसिमा एवं थाना/चौकी स्टाफ को धोखाधडी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालक आरोपी 1. ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 34 साल, 2. मुकेश ताम्रकार उम्र 32 साल, 3. पूजा ताम्रकार पिता छगन ताम्रकार उम्र 30 साल सभी साकिनान देवकर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर, उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से लगभग 1000 खाली पासबुक, 3 लेपटाप, 1 कम्प्युटर, 2 प्रिंटर मशीन, बायोमेंट्रीक 3 पीस, केश काउंटीग मशीन 03 पीस, 1 थर्मल प्रिंटर, स्केनर 02, एटीएम कार्ड लगभग 250 नग एवं अन्य दस्तावेजो को जप्त कर उनकी जांच की जा रही है तथा अब तक कुल प्राप्त 41 आवेदक से 26 लाख 18 हजार 350 रु धोखाधडी करना एवं अन्य आवेदकगणो से शिकायत आवेदन आना बाकी है।

आरोपी 1. ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 34 साल, 2. मुकेश ताम्रकार उम्र 32 साल, 3. पूजा ताम्रकार पिता छगन ताम्रकार उम्र 30 साल सभी साकिनान देवकर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्धाज, चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी. आर. कोसिमा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, येमन बघेल, विक्रम सिंह, आरक्षक संतोष धीवर, जयकिशन साहू, इंदरमन निषाद, रमन चंद्राकर, मोहित देवांगन, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य थाना/चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button