Uncategorized

बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने रेस्क्यू दल बहुत ही सावधानीपूर्वक राहत एवं बचाव की दिशा में कार्य कर रही

जांजगीर-चाम्पा। बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने रेस्क्यू दल बहुत ही सावधानीपूर्वक राहत एवं बचाव की दिशा में कार्य कर रही है। CMO के मुताबिक अब VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) को लगाया जाएगा। इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है। कैमरे से आवाज सुनकर रेस्कयू को और आसान बनाया जाएगा। एनडीआरएफ के जवान इस VLC कैमरे की जाँच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बच्चा दिव्यांग है इसलिए इसकी प्रतिक्रियाएं समझने में कभी दिक्कत हो रही है, लेकिन वह चैतन्य हालत में है वह थका हुआ है, खानपान की कमी से शायद उसका इन्सुलिन लेवल घटा हुआ है, लेकिन वह जीवित है सीमित जगह में उकडू बैठा हुआ है. उसके आसपास पानी है लेकिन वह पानी में पूरा डूबा हुआ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बचाव काम बहुत अधिक नाजुक इसलिए है कि अगर चट्टानों को तोड़ने में जरा भी चूक हुई और पानी अगर भीतर घुस गया तो उससे बचाव का कोई रास्ता नहीं रहेगा इसलिए बहुत तौल-तौलकर फूंक-फूंक कर बचाव कार्य करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button