छत्तीसगढ़
भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी, हुआ रेफर

कोंडागांव । कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने अमरावती वन परिक्षेत्र के मालगांव इलाके के निवासी बुधराम, पिता नरसिंह सुबह सुबह बरसाती फुटटू(मशरूम) निकालने देउरबाल बिट के घने जंगल की ओर गया हुआ था, तभी जंगल मे विचरण कर रहे एक जंगली भालू ने फुटटू निकाल रहे बुधराम पर हमला कर दिया ओर इस हमले में बुधराम बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलते ही बुधराम के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल संजीवनी 108 के माध्यम से उपचार के लिए कोंडागांव जिला हॉस्पिटल पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल बुधराम प्रथमिक उपचार करने के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखकर मेडिकल कालेज जगदलपुर के लिये रिफर कर दिया है ।