छत्तीसगढ़

कवर्धा – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भुपेश बघेल का पुतला दहन किया

 

कवर्धा – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भुपेश बघेल का पुतला दहन किया


पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी के ऊपर एफ आई आर दर्ज होने से छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है
विगत दिनों ओपी चौधरी द्वारा गेवरा कोरबा के कोल माइंस की एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल में अपलोड की गई थी जिसमे उन्होंने लोगो द्वारा अवैध रूप से कोयला को ले जाते हुए दिखाया था, उसके बाद वीडियो को फर्जी बता कर कांग्रेस द्वारा उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवा दिया गया , जिसके विरोध स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि भुपेश बघेल की ये तानाशाही सरकार जो भाजपा के कार्यकर्ताओं को लगतार फर्जी एफआईआर कर फसाना चाहती है , हमारे नेता ओपी चौधरी द्वारा किस तरह कोयला माफिया बिना किसी डर के कोयले का दोहन कर रहे इसका वीडियो डाल सरकार से सवाल किया तो उल्टा उनके खिलाफ ही एफआइआर कर दिया गया , आज पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है , भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है हर विभाग में दलाली चल रही है इसी तरह कोयला का भी दलाली हो रहा है जहां एक और कोयले की दलाली कर सरकार अपनी जेब भर रही है वही दूसरे राज्य को बिजली देने के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हुए हसदेव अरण्य को बर्बाद करने पर तुली है , भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे तोड़ा जाए उसके लिए तरह-तरह के फर्जी f.i.r. किए जा रहे हैं लोगों को परेशान करने की पूरी साजिश कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही है पुलिस विभाग कांग्रेस नेताओं की कठपुतली बन चुकी है जिसके विरोध में आज हमने पुतला दहन किया है

शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार झूठे मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है प्रदेश सरकार लगातार हर क्षेत्र में विफल होने के बाद बौखलाहट में और सरकार के खिलाफ बोलने पर बदला लेने में उतारू है बदलापुर की राजनीति कर रही है जिसका हम लगातार विरोध करेंगे
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि भूपेश बघेल कोयले की दलाली कर रहे हैं जिसके उजागर होने पर अपनी गलती को छिपाने के लिए फर्जी f.i.r. का सहारा लिया है , प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगो को छलने के अलावा कुछ नही किया है , युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इन f.i.r. से डरने वाले नहीं हैं विपक्ष में होने के नाते हम इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे

पुतला दहन के कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की अग्रवाल , तूकेश चंद्रवंशी, मयंक गुप्ता , सौरभ सिंह , सचिन गुप्ता , अरविंद वर्मा , डॉ आनंद मिश्रा, अजय ठाकुर , राजा टाटिया , अश्वन साहू , अमित चंद्रवंशी, निलेश चंद्रवंशी , दुर्गेश दुबे,जिला कन्या शक्ति सयोंजिका चंचल झारिया, तमन्ना मेहरा ,योगेश महाजन, चंदन मानिकपुरी,सहदेव साहू , ललित, दीपक ठाकुर, त्रिलोकी वर्मा , भेषज साहू , अशोक चंद्रवंशी आत्मा वर्मा , जितेंद्र वर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button