छत्तीसगढ़

अनियंत्रित गति से आ रही कार ने सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया 112 ने घायल को इलाज के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
अनियंत्रित गति से आ रही कार ने सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया 112 ने घायल को इलाज के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर खपरगंज निवासी युसूफ बादशाह पिता फकरुद्दीन बिलासपुर से अपनी वेन कार CG 10 F 1038 से तखतपुर की ओर आ रहा था और उसे ग्राम उमरिया पंप बनाने आज 13 जून को लगभग 3:00 बजे जा था तभी वेन के सामने ग्राम पेनड्री खहमरिया के पास 30 वर्षीय अशोक यादव सड़क किनारे जा रहा था उसे ठोकर लग गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया 112 को सूचना दी जहा चालक वीरेंद्र मनहर और आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायल को 112 से ही तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है अभी अभी दो बार ऐसा हुआ है जब 112 तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को घटनास्थल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है

Related Articles

Back to top button