छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री की केदारनाथ में बढ़ते कचरे को लेकर चिंता को वरुण ने मुहिम में बदला

*प्रधानमंत्री की केदारनाथ में बढ़ते कचरे को लेकर चिंता को वरुण ने मुहिम में बदला!*
*हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमालय की चोटी पर स्थित केदारनाथ ज्योर्तिलिंग में लगातार बढ़ रहे कूड़े कचरे को लेकर मन की बात में चिंता जाहिर की थी,इसी को लेकर मोदी आर्मी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने स्वच्छता को मुहिम में बदलने का प्रयास किया है,वरुण ने केदारनाथ धाम में स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के अपील की और स्वयं वहां साफ सफ़ाई की,ज्ञात हो की कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है जिस कारण कूड़े कचरे के साथ प्लास्टिक का ढेर लगते जा रहा है,जिससे वहां प्रकृति को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का डर भी लगा हुआ है,देश के कई बड़े वैज्ञानिकों द्वारा भी इस तरह के कृत्य को बड़ी आपदा के आसार पर संभावना व्यक्त किया है,जिसे लेकर देश के प्रधानमंत्री ने अपनी चिंता जाहिर की थी,वरुण जोशी ने कहा मैंने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों से वहां स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया,स्वच्छता स्वस्थ रहने का अचूक इलाज है मैंने पूर्व में भी स्वच्छता संदेश लेकर मोटर साइकिल के माध्यम से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में यात्रा की थी और जब मुझे केदारनाथ धाम जाने का मौका मिला तो यह मेरे लिए गर्व की बात थी की मैं वहां स्वच्छता का संदेश दे सकूं,साथ ही सभी मित्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील करूंगा की आप भी चारधाम यात्रा पर जाएं तो स्वच्छता सहित प्रकृति का ख्याल रखें!*

Related Articles

Back to top button