छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही- धारदार हथियार दिखाकर, लोगो में भय उत्पन्न करने वाला युवक गिरफ्तार…

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही- धारदार हथियार दिखाकर, लोगो में भय उत्पन्न करने वाला युवक गिरफ्तार…

 

अवैध कारोबारियो, आसामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे लोगो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है
————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/ बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध कारोबारियो, आसामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे लोगो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.06.2022 को सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि परमेश्वर साहू साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा के द्वारा एक लोहे का धारदार गडासा, चापड अपने हाथ में रखकर परसुराम चौक के पास आने – जाने वाले लोंगों को धारदार हथियार को दिखा कर व लहरा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ एवं गवाह मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर परमेश्वर साहू को लोहे के धारदार हथियार के साथ हथियार को लहराते हुए पकडा गया। आरोपी परमेश्वर साहू द्वारा को धारदार हथियार रखने व लहराने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर एक पुरानी इस्तेमाली लोहे का धारदार हथियार गडासा व गडासा के चापड में लकडी का मुठ लगा हुआ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी परमेश्वर साहू पिता दुर्गा साहू उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 11.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.06.2022 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि रेशम लाल भास्कर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह, छत्रपाल डेहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, फिरोज साहू, मनीष मिश्रा, संजय भगत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button