छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में दस हजार से अधिक छात्रों ने दी प्रि बीएड और प्रि डीएलएड की परीक्षा छात्रों ने बताया सरल आया था इस बार का प्रश्नप्रत्र

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज पूरे प्रदेश की तरह दुर्ग जिले में भी प्री बीएड और प्री डीएड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। इसके लिए जिले में छत्तीसगढ विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के साथ ही साइंस कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, बीआईटी, खालसा स्कूल, सुराना कॉलेज, आदर्श स्कूल, जेआरडी मल्टीपरपज स्कूल, तिलक स्कूल, दीपक नगर स्कूल, कल्याण कॉलेज, गल्र्स कॉलेज आर्य नगर के अलावा कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था

 

जहां प्री बीएड का और 15 परीक्षा केन्द्र प्री डीएलएड के लिए बनाए गए थे। इन दोनों ही परीक्षाओं में 10 हजार 888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके परिणाम आने के बाद बीएड और डीएलएड का कोर्स करने के लिए प्रतिशत के आधार पर बीएड और डीएलएड के मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में आनलाईन प्रवेश दिया जायेगा।

व्यापाम से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग शहर में प्री बीएड की परीक्षा के लिए बनाए गए 34 सेंटर में 11 हजार 560 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इस परीक्षा में 8 हजार 780 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तो वहीं 2780 अनुपस्थित रहे। प्री डीएड की परीक्षा की बात करें तो इसमें शामिल होने के लिए 4006 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है।

 

इसके लिए बनाए गए 15 केंद्रों में कुल 2108 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1898 अनुपस्थित रहे। प्री बीएड की परीक्षा पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.15 तक आयोजित की गई। वहीं प्री डीएड की परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4.15 तक आयोजित की गई।

आसान था दोनो ही परीक्षाओं का प्रश्रपत्र
प्री बीएड और प्री डीएड दोनों ही परीक्षाओं में पेपर काफी आसान था। इसे देखकर अभ्यर्थियों के चहरे खिल गए। प्री बीएड के परीक्षार्थी राजेश बैस, मालती चंद्राकर और आसमा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को लेकर तैयारी की थी। पेपर से पहले तक काफी डर लग रहा था कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन सोच काफी आसान पेपर आया। उनका कहना है कि पेपर जिस तरह से गया है उससे लगता है कि उनका एडमिशन हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button