सेक्टर पांच में एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोट्र्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट का हुआ भूमिपूजन
भिलाई । सेक्टर पांच वार्ड 59 के वार्डवासियों को भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक और बेहतरीन सौगात दी है। सेक्टर 5 में सड़क 14 एवं 15 के बीच एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोट्र्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट निर्माण किया जाएगा। जिसका शनिवार की सुबह 9 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता महापौर नीरज पाल ने की और कार्यक्रम का संचालन लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में पंडित ने विधि विधान के साथ मंत्रोंचार करके भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में सभी शामिल हुए लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों के हाथों से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। वार्ड के नागरिक पूजा में बैठे और अपने हाथों से भूमिपूजन किया। इससे पूरे वार्ड के नागरिको में काफी हर्ष का माहौल रहा।
लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और वार्ड के पार्षद व लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर का दिल से आभार जताया। लोगों ने विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर कहा कि आप के अथक प्रयासों से सेक्टर 5 सहित पूरे शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सेक्टर 5 में बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा। इससे वार्ड सहित आसपास के खिलाडिय़ों को भी लाभ मिलेगा।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोट्र्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट की मांग जनता द्वारा की गई थी। जनता की मांग और जरूरतों को ध्यान में रखकर हम लगातार काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री हमारे मुखिया जनता के हित और विकास के लिए बजट भी स्वीकृत कर रहे हैं। जिससे भिलाई का तेजी से विकास हो रहा है। महापौर नीजर पाल ने कहा कि जल्द ही एस्ट्रोट्रफ सह
एलईडी स्पोट्र्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विधि एजेंसी को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा।
इस अवसर पर तोषू वर्मा, संजय पवार, मनोज शुक्ला, नीरज शुक्ला, अभय कुमार, निकलेश साहू, खेदराम साहू, प्रकाश रॉव, संदीप, विजय, अरुण, काके, निहाल अहमद, नरेन्द्र खोबरागड़े, विजय शर्मा, लेरिन कौशिक, ए आर अन्नौजे, अमित वर्मा, वरधना साहू, माया श्रीवास्तव, नीता बंजारे, कल्पना, रेखा, शांति सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।