गवर्नर के हाथों हरीतिमा के स्मारिका का विमोचन किया गया

छत्तीसगढ़ कवर्धा
गवर्नर के हाथों हरीतिमा के स्मारिका का विमोचन
कवर्धा,
विगत 12 जून को छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसुइया उइके जी के कवर्धा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में उनके करकमलों से हरीतिमा टीम की गतिविधियों उपलब्धियों से संबंधित स्मारिका का विमोचन हुआ जिसमें हरीतिमा के कार्यो और सेवा कार्य की सराहना करते हुए महामहिम ने अपनी ओर से आवश्यक सुझाव भी दिए
विमोचन के बाद उन्होंने हरीतिमा टीम के साथियों के साथ सर्किट हाउस परिसर में पारिजात का एक पौधारोपण कर उसे टीम को देखभाल के लिए जिम्मेदारी दी । टीम की ओर से वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सलूजा और सुनील दोषी ने गवर्नर का स्वागत किया ,इस विमोचन कार्य मे महंत श्रवण गिरी गोस्वामी जी का विशेष सहयोग रहा,इस अवसर पर रघुनाथ योगी,दाऊ रामकुमार ठाकुर ,संत थवाईत,पन्नालाल चंद्रवंशी,गोकुल साहू अजयकमल श्रीवास्तव, पप्पू अग्रवाल, कार्तिक सोनी ,अखिल जैन अनिल जैन ,कुलजीत मुटरेजा,कमलेश ठाकुर, लालू पाली महेश ठाकुर उपस्थित थे