खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बड़ा खुलासा : टैक्स वसूली के लिए रखी गई स्पेर्रो कंपनी के कर्मचारी निगम को लगा रहे है, करोड़ों का चुना

दुर्ग / दुर्ग मे नगर निगम मे टैक्स वसूली के लिए प्राइवेट कंपनी स्पेर्रो को टैक्स वसूली के लिए रखा है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर तो यहाँ है कि इस कंपनी के कर्मचारी और सूर्या शर्मा द्वारा लोगो से टैक्स का पूरा पैसा लेकर नगर निगम के राजस्व को चोरी किया जा रहा है, सूत्र यह भी बताते है कि इसकी पूरी जानकारी निगम आयुक्त को कई बार दी जा चुकी है, फिर भी इनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिन लोगो का टैक्स 2013 से देना निकलता है उन्हें सिर्फ 2021/22 का टेक्स लेकर  नगर  निगम  के डिमांड के साथ छेद छड़ कर राजस्व की चोरी धड़ल्ले से जारी है, नगर निगम की स्पेर्रो कंपनी के कर्मचारी नगर निगम मे है (अंकुर राहुल ) जो की स्पेर्रो के डाइरेक्टर कहे जाते हैँ वही निगम मे ही बैठकर निगम के राजस्व की चोरी अपने से नीचे टीम लिडर सूर्या शर्मा और उनके लड़को द्वारा निगम के जल कर टैक्स. नामांतरण. के कार्यों को कर के निगम के राजस्व वा टैक्स चोरी लगातार कर रहे है जिसकी पूरी जानकारी स्पेर्रो के संचालक अंकुर राहुल को भी है फिर भी उनके द्वारा कर्मचारियों से पैसे का लेन देन कर मामले को निपटा दिया जाता है | जिससे स्पेर्रो के कर्मचारी मोटी कमाई कर रहे है जिससे इन लोगो के अपनी जेब भर रहे हैं और जब कोई केस स्पेर्रो पर होता है तों अंकुर राहुल जो स्पेर्रो के होकर ही मामलो को दबा देते है, एक केस की रसीद आपको दिखाते हैँ जिसमे टैक्स 2010 से लगना था पर 2017/18 से उस प्रॉपर्टी का टैक्स बनाया गया हैँ, जबकि टैक्स 2010 से वसूला गया है, स्पेर्रो कम्पनी पर टैक्स चोरी को लेकर कई बातें सामने आई है लेकिन कंपनी व नगर निगम की मिलीभगत के चलते मामले में लीपापोती कर दी जाती हैँ |

अगर इसी तरह चलता रहा तो निगम में राजस्व तों कम आएगा और निगम को भी नुकसान भी होगा | इस मामले पर चाहिए की जिला कलेक्टर मामले को संज्ञान ले और स्पेर्रो कंपनी पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उचित जाँच करें !

Related Articles

Back to top button