एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय मेंम्बर्स मीट संपन्न
(स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया) एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय मेंम्बर्स मीट 2022 को शीर्षक “जिसमें न हो इंक़लाब, मौत है वह ज़िन्दगी रुहे-उमम की हयात कश-म-कश इंक़लाब” स्टूडेंट्स सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया।
प्रोग्राम की शुरुआत ईश्वरीय मार्गदर्शन “कुरआन” से किया गया तथा प्रारंभिक भाषण मो. इमरान अजीज़ (प्रदेश अध्यक्ष, एस.आई. ओ. छत्तीसगढ़) ने प्रस्तुत किया।
इस मेंबर्स मीट में इस्लाम और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए, “समाज का नवनिर्माण कैसे और उसके प्रति हमारी जिम्मेदारी” जैसे विभिन्न विषयों पर भाषण एवं चर्चा हुई और साथ ही कार्यकाल वर्ष 2022 के लिए प्रदेश अध्यक्ष एव सलाहकार समिति के सदस्यों का चुनाव भी हुआ।
इसमें अतिथि के तौर पर भाई तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव,एस. आई.ओ. व जमात ए इस्लामी हिन्द भिलाई से जनाब एजाज़ अहमद एवं मस्जिद हंफिया चरोदा के इमाम मोहतरम मौलाना इरम फलाही साहब ने उपरोक्त विषय पर अपना संबोधन मेंबर्स के सामने प्रस्तुत किया।
मेंबर्स कैम्प के समापन सत्र में भाई तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव,एस.आई.ओ. ऑफ इंडिया व नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भाई अमानुल्लाह एसके ने अपनी बात रखी!